देश

जैसा शाहरुख ने हम पर पेट्रोल डालकर जलाया वैसा ही… ही उसके साथ भी मौत से पहले अंकिता ने की थी अपील

(शशि कोन्हेर) : झारखंड में जारी राजनीतिक संकट के बीच दुमका की अंकिता कुमारी  की निर्मम हत्या ने माहौल को गर्मा दिया है। एक तरफ सोरेन सरकार पिकनिक मनाते हुए नज़र आ रही है, तो वहीं राज्य की बेटी को ज़िंदा जला दिया गया। वहीं बीजेपी ने डीएसपी नूर मुस्तफा की भूमिका पर सवाल उठाए हैं और कार्रवाई करने की मांग की है।

दुमका में कड़ी सुरक्षा के बीच अंकिता की अंतिम यात्रा निकाली गई। इस दौरान लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। लोगों ने आरोपी शाहरुख को फांसी की सजा देने की मांग की है। बीजेपी का आरोप है कि डीएसपी नूर मुस्तफा के रहते हुए अंकिता को इंसाफ मिलने की उम्मीद नहीं है लिहाजा गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहिए।


बीजेपी नेता बाबू लाल मरांडी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि डीएसपी नूर मुस्तफा आरोपी शाहरुख को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि FIR में अंकिता को बालिग लिखा है। उन्होंने DSP पर आरोपी से हमदर्दी का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके रहते हुए इंसाफ की उम्मीद नहीं है इसलिए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर नूर मुस्तफा को जेल भेजा जाए।


अंतिका ने मौत  के पहले दिए बयान में अपने साथ हुई पूरी घटना की जानकारी दी है। अंकिता ने ये भी कहा कि जिस तरह उसे जलाया गया है वैसी ही सजा आरोपी शाहरुख को भी दी जाए। अंकिता ने कहा, ‘ आरोपी और एक छोटे बच्च ने सुबह 4 बजे आकर घर की खिड़की से पेट्रोल फेंककर और आग लगा दी और भाग गये। पेट्रोल एक डिब्बे में था वो और एक छोटा लड़का था।’ सवाल- नाम क्या है उसका? उत्तर- ‘शाहरुख। और उसके साथ एक लड़का जो है छोटू। जैसे उसकी हरकत से अभी हम मर रहे हैं वैसे ही उसको भी सजा हो जाए।


अंकिता की हत्या के आरोप में शाहरुख के बाद एक और आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। लोगों के गुस्से को देखते हुए भारी सुरक्षाबल तैनात है और अंकिता के घर जरुआडीह में पुलिसबल तैनात किया गया है।  आरोपी शाहरुख हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे पुलिस  कस्टडी में भी वो बेशर्मों की तरह हंस रहा है। ऐसा लग रहा है मानो एक लड़की की हत्या के बाद भी उसे कोई अफसोस नहीं है और ना ही उसे कानून का डर है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button