छत्तीसगढ़

लायन्स क्लब ने वाहन चालकों को किया जागरूक…. सीट बेल्ट, हेलमेट का इस्तेमाल करने सहित यातायात के नियमो का पालन करने की अपील

(इरशाद अली संपादक लोकस्वर टीवी) : बिलासपुर : व्यवसायी साइरस मिस्त्री की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद एक बार फिर से सड़कों में होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर ऊपर से लेकर नीचे तक चर्चा शुरू हो गई है। इसी बीच रोड सेफ्टी उपकरण और नियमों को लेकर लोगों के बीच जागरूकता पैदा किया जाने लगा है। इसी कड़ी में लायंस क्लब बिलासपुर ने लोगों को सीट बेल्ट और हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया।नियमों का पालन करने वाले वाहन चालक और सवारियों को पुष्प देकर सम्मान किया गया।

सड़क में नियमों का पालन न करते हुए वाहन चलाने वाले और वाहनों में सवार लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात पुलिस और खनिज परिवहन संघ के साथ मिलकर लायंस क्लब बिलासपुर ने जागरूकता अभियान चलाया। तोरवा इलाके में लायंस क्लब के अनेक पदाधिकारियों ने वाहनों को रुकवा कर उन्हें वाहन चलाते समय किन बातों का ध्यान रखना है ।

इस बाबत एक पंपलेट सौंपा गया। साथ ही सीट बेल्ट नहीं लगा कर वाहन चलाने वालों को उसके खतरे बताए गए। यही नहीं हेलमेट को लेकर भी उन्होंने लोगों को जागरूक किया। जो वाहन चालक सीट बेल्ट और हेलमेट लगाकर वाहन चला रहे थे लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने उन्हें गुलाब का फूल देकर उनका सम्मान किया।


बीते दिनों देश के बिजनेसमैन साइरस मिस्त्री की सड़क दुर्घटना में मौत होने के बाद एक बार फिर से सीट बेल्ट हेलमेट और कार के एयर बेग को लेकर देशव्यापी चर्चा शुरू हो गई है। लोगों की जान बचाने के लिए वाहन चलाते समय सुरक्षा उपकरण को इस्तेमाल करने पर जोर दिया जाने लगा है।जहां यातायात पुलिस लोगों को समझा रही है वहीं सामाजिक संगठन भी अपने अपने दायित्व को बखूबी अंजाम दे रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button