लायंस क्लब ने तिफरा के आवासीय दिव्यांग स्कूल को वाशिंग मशीन रेनकोट छाते और अनाज प्रदान किए
(शशि कोन्हेर) : लायंस क्लब इंटरनेशनल विश्व की सबसे बड़ी मानव सेवा संस्था है लायंस क्लब बिलासपुर विगत 58 वर्षो से सेवा क़ो समर्पित है।
आज न्यू लायन अध्यक्ष परमजीत सिंह सलूजा ने अपने जन्मदिन दिन से सेवा का प्रारम्भ ज्ञानदीप स्पर्श कन्या विद्यालय (ब्लाइंड स्कूल )तिफरा मे जहा 50 ब्लाइंड बचिया पढ़ाई करते है हॉस्टल भी है ।
उन्हें वाशिंग मशीन रेनकोट छाते अनाज मे तेल चावल आटा शक्कर पोहा इत्यादि सामग्री प्रदान की गयी पूर्व मे 2कूलर 3पार्ट वाले पलंग कंप्यूटर अनाज इत्यादि सामग्री लायंस क्लब द्वारा प्रदान की गयी है।
सेवा की मुख्य अतिथि जोन चेयरमैन लायन शशि बारेठ साथ सर्विस चेयर मन लायन मनजीत सिंह अरोरा सेकेंटरी सी ए रौनक अग्रवाल कोषध्यक्ष हरभजन गंभीर दौलत खत्री शिव अग्रवाल डॉ अरुण शुक्ला विमल केडिया एन के भंडारी इतफ़ाक़ सगरी जसपाल आनंद गुरचरण राजपाल एवम प्राचार्य ज्योति तिवारी सेवा मे लगे थे।