बिलासपुर

LIVE ACCIDENT VIDEO : हाइवा की चपेट में आकर स्कूटी सवार महिला की मौत, आक्रोशित लोगो ने किया चक्काजाम…..

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर में एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है जहां अनियंत्रित हाईवा ने स्कूटी सवार दंपति को ठोकर मार दी। घटना में पत्नी की मौके पर मौत हो गई है वही पति घायल है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वहीं घटना को लेकर स्थानीय लोग भी आक्रोशित नजर आए और बिलासपुर-मस्तूरी मार्ग चक्का जाम कर दिया जिससे गाड़ियों की लंबी कतारे लग गई।

दरअसल करौदा निवासी बाबूलाल अपनी पत्नी के साथ स्कूटी से रेलवे स्टेशन जा रहे थे।इस दौरान लालखदान ओवर ब्रिज के पास अनियंत्रित हाईवा ने स्कूटी दंपति को टक्कर मार दी।

हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही पत्नी की मौत हो गई वही पति घायल हो गया जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से हाईवा चालक फरार हो गया है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई।वही घटना से आक्रोशित लोगों ने बिलासपुर-मस्तूरी मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया जिससे गाड़ियों की लंबे कतारे लग गई।

सूचना मिलते ही पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां लगातार मुख्य मार्ग होने के कारण बड़ी-बड़ी गाड़ियां चलती है जिससे यहां आए दिन ऐसे हादसे सामने आते रहते हैं।लोगो ने यहां एक ट्रैफिक जवान की ड्यूटी लगाने और ब्रिज के पास एक स्पीड ब्रेकर भी बनवाने प्रशासन से मांग की है। पुलिस की समझाइए के बाद लोगों ने चक्का जाम समाप्त किया।

Related Articles

Back to top button