छत्तीसगढ़
इस जिले स्थानीय अवकाश का किया गया ऐलान, प्राण प्रतिष्ठा के दिन छुट्टी घोषित….
रायपुर : रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन स्थानीय अवकाश का ऐलान किया गया है। इस बाबत सरगुजा में कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है। सरगुजा में रामलला प्राण प्रतिष्ठ के दिन छुट्टी की घोषणा उस वक्त हुई है, जब पूरे प्रदेश में अवकाश की डिमांड हो रहीहै।
खुद शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सार्वजनिक अवकाश केलिए मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिख चुके हैं। वहीं कर्मचारी संगठनों की तरफ से भी 22 जनवरी को छुट्टी की मांग की गयी है।
आपको बता दें कि प्रदेश में छत्तीसगढ़ सरकार ने पहले ही 22 जनवरी को शुष्क दिवस की घोषणा की है। सरगुजा कलेक्टर ने इस साल जो तीन स्थानीय अवकाश की घोषणा की है, उसमें 22 जनवरी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा, 11 अक्टूबर दशहरा और 10 दिसंबर शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस शामिल हैं।