देश
भारी हो हल्ले और हंगामे के बीच दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित हुई लोकसभा की कार्यवाही
(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – आज मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही एक बार फिर सत्ता विपक्ष दोनों की ओर से मोहल्ला और हंगामा शुरू हो गया। सत्ता पक्ष के लोग जहां राहुल गांधी से माफी की मांग करने लगे। वहीं विपक्ष के लोग अदानी मुद्दे पर जेपीसी गठित करने की मांग को लेकर हो-हल्ला हंगामा नारेबाजी लगाते रहे।
दोनों ही पक्षों से अपनी अपनी मांगों को लेकर की जा रही नारेबाजी और हंगामे के कारण कुछ भी सुनाई नहीं दे रहा था। कांग्रेस के सदस्य लोकसभा में वेल के बीच आकर नारेबाजी करने लगे। इस मोहल्ले और हंगामे के बीच लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।