लोकस्वर की “छोटी सी आशा” ने गांव की स्कूली छात्राओं के चेहरों पर भरी मुस्कान….
(नीरज शर्मा के साथ सुशांत सिंह ठाकुर) : बिलासपुर – छोटी सी आशा…ये आशा उस मुस्कान की है जो इन बच्चों के चेहरों में दिख रही है ये आशा उस आत्मविश्वास की है जो इन बच्चों में आपको दिखाई दे रही है येआशा उस खुशी की है जो इन बच्चों ने आज महसूस की।लोकस्वर मीडिया ग्रुप के खास कार्यक्रम के तहत रविवार को सेमरताल शासकीय स्कूल के बच्चों को कानन पेंडारी की सैर कराई गई।इस दौरान छात्राओं ने कानन में मौजूद तमाम पक्षी और जानवरों का दीदार करने के साथ उनके विषय मे जानकारी प्राप्त की।यहां के बाद उन्हें रामा मैग्नेटो मॉल घुमाने ले जाया गया।ये पहला मौका था जब बच्चे मॉल की सैर पर निकले थे।यहां उन्होंने फ़ूड कोर्ट सहित गेमिंग जोन में मौजूद विभिन्न खेलों का आनंद लिया।
कार्यक्रम के दौरान ही शिशु रोग विशेषज्ञ मनोज चंद्राकर ने फ्री हेल्थ चेकअप कैंप लगाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित सलाह और दवाओं का वितरण किया। छोटी सी आशा रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन की ओर बढ़ा।यहां आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने फिल्मी गानों की धुन पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी।
बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में समाजसेवी ऋतु पांडेय, पलक जायसवाल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है।
दिनभर की विभिन्न गतिविधियों के बाद अंत मे अतिथियों ने नन्हे स्कूली बच्चों को उपहार दिया।और पूरी सावधानी के साथ हंसते मुस्कुराते बच्चों को वापस उनके घरों तक पहुंचाया।खुशी से झूमते सभी बच्चों ने इस अवसर के लिए लोकस्वर परिवार को धन्यवाद किया।