मुंगेली

उदयपुर में हुई घटना के विरोध में लोरमी रहा बंद…..

(तुषार अग्रवाल) : लोरमी – राजस्थान के उदयपुर में टेलर की हत्या के मामले में भारतीय जनता पार्टी और विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के नगर बंद के आह्वान पर लोरमी क्षेत्र भी आज शनिवार को स्वस्फूर्त बंद रहा।


लोरमी क्षेत्र के व्यापारियो ने आव्हान को समर्थन देते हुए अपना अपना प्रतिष्ठान बन्द रखा। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल संगठन कार्यकर्ताओ ने आतंकवाद का पुतला दहन किया, हत्यारो को फांसी दिए जाने की मांग भी की है।

उदयपुर में हुए नृशंस हत्या की घटना पर छत्तीसगढ़ बंद का लोरमी नगर सहित बोड़तरा, खाम्ही में भारतीय जनता पार्टी के अलावा विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने नगर बंद का आह्वान किया गया था। इसी तारतम्य में बंद को सफल बनाने के लोरमी नगर संगठनों के कार्यकर्ता सुबह से ही नगर के बाजार, स्कूल, दुकानों और अन्य संस्थानों में जाकर समर्थन देने की अपील करते नजर आए। इस दौरान संगठन के सदस्यों के द्वारा आतंकवाद का पुतला दहन किया गया और हत्यारो को फाँसी की सजा दिए जाने की मांग की। बन्द के दौरान यात्री वाहन चल रहे हैं, जिसकी वजह से यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। वही कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पुलिस मुस्तैद रही। नगर बन्द कराने के दौरान धनेश साहू, विनय साहू, रवि शर्मा, दिनेश साहू, प्रदीप मिश्रा, शैलेन्द्र जायसवाल, राजेन्द्र सलूजा, सन्तोष साहू, घँसु राजपूत, अशोक साहू, तामेश्वर साहू, पारस साहू, अमिताभ तिवारी, सुरेश श्रीवास, राजेन्द्र साहू, सुजीत वर्मा, हरिकिशन खत्री, मुकेश सापरिया, सन्दीप सोनी, श्रेय त्रिपाठी, मुकेश जायसवाल, मृदुल तिवारी, सूरज रजक, गोलू विश्वकर्मा सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button