छतीसगढ़िया ओलम्पिक खेल कार्यक्रम में शामिल हुये लुण्ड्रा विधायक…..
(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर —(सरगुजा) – प्रदेश कांग्रेस सरकार के मंशानुरूप संचालित राजीव गांधी युवा मितान क्लब योजना के आयोजन से पूरे क्षेत्र में एक क्रान्ति आई है ।हर तरफ पारंपरिक खेलों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन वृहद पैमाने में हो रही है। इस प्रोग्राम में भाग लेकर खिलाड़ी उत्कृष्ट पारम्परिक खेलो का प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में बीते 12 अक्टूबर को लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विकासखंड लखनपुर के ग्राम पंचायत पुटा एवं जमगवां में शासन की महत्वकांक्षी योजना “राजीव युवा मितान क्लब” के अंतर्गत एक दिवसीय सांस्कृतिक एवं पारंपरिक खेल प्रतियोगिता (जैसे- कबड्डी, खो खो, फुटबॉल, पिट्ठूल, गेंड़ी, फुगड़ी, बॉलीबाल)का आयोजन किया गया जिसमें लुण्ड्रा विधायक वा सीजीएमएससी अध्यक्ष डॉ प्रीतम राम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुऐ विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता शैलेंद्र प्रताप सिंह नरेंद्र पांडे मुकेश सिंह मौजूद रहे। अतिथियों द्वारा पारंपरिक खेल प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और कलाकारों को पुरुस्कार वितरण किया । इस दौरान ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा लुण्ड्रा विधायक व सीजीएमएससी अध्यक्ष डॉक्टर प्रीतम राम के समक्ष बिजली, पानी, एवं सड़क की समस्या के बारे में बताया गया जिसके निराकरण हेतु तत्काल संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया,एवं ग्राम पंचायत कूसू के शासकीय उचित मूल्य दुकान (PDS) भवन का निरीक्षण करते हुए दुकान संचालक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।इसके पश्चात गाँव में आये अस्वस्थ व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाई का वितरण किया गया।
इस दौरान प्रतिभागी खिलाड़ी नर्तक दल के कलाकार, पंचायतों के सरपंच, उपसरपंच एवं पंचायतवासी काफी संख्या में उपस्थित रहे।