अपना ही अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, आंगनबाड़ी सहायिका ने…अब निलंबित करने की हो रही मांग
(शशि कोन्हेर) : आंगनबाड़ी की सहायिका ने अपना ही अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो पूरे गांव में फैला तो मामला गरमा गया। गांव में बैठक बुला ली गई, लेकिन सहायिका ने कहा कि धोखे से वायरल किया गया। इसके बाद महिलाएं भानुप्रतापपुर में SDM व महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी के पास पहुंच गईं और आंगनबाड़ी सहायिका को बर्खास्त करने की मांग की है। सहायिका ने इस वीडियो के वायरल होने पर आरोप आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तरुणा टांडिया पर लगाया है। वहीं तरुणा ने कहा कि उसने कोई वीडियो वायरल नहीं किया है।
उसके पास खुद सब जगह से कॉल आ रहे हैं। कई लोगों ने उसको वीडियो भेजे हैं। इस मुद्दे को लेकर गांव का माहौल गरमा गया है। सोमवार को गांव की महिलाओं ने इसे लेकर बैठक की और सहायिका के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगीं। ग्रामीण भी इसके पक्ष में है। दरअसल, यह पूरा मामला भानुप्रतापपुर विकासखंड के गांव भैंसमुंडी का है। यहां आंगनबाड़ी केंद्र में सहायक है। उसका अश्लील वीडियो पूरे गांव में वायरल हो गया है। वीडियो सामने आने के बाद सहायिका ने स्वीकार किया है कि उसने इसे खुद ही बनाया था, लेकिन वायरल नहीं किया। यह गलती से उसने गांव की ही महिलाओं के एक ग्रुप में पोस्ट कर दिया था। वीडियो को तत्काल डिलीट भी किया, पर वह वायरल हो गया।