देश

संख्या के खेल में फेल होते दिख रहे हैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

(शशि कोन्हेर) : महाराष्ट्र के मौजूदा संकट को लेकर एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ठीक ही कहते हैं कि यह महाराष्ट्र सरकार का संकट नहीं है।

यह शिवसेना का अपना संकट है। पर सचाई यह है कि अगर शिवसेना में आया मौजूदा संकट अगर खत्म नहीं हुआ तो एकनाथ शिंदे अपनी पार्टी शिवसेना के प्रमुख काफी समय से नाराज चल रहे थे। शिवसेना की हिंदुत्ववादी विचारधारा को लेकर उसके केडर का भी दबाव पार्टी पर बढ़ता जा रहा था।

उद्धव ठाकरे यह दावा कर रहे हैं कि उनके पास संख्या बल बहुत है लेकिन सच्चाई इसके उलट है। महाराष्ट्र में आज जो कुछ भी दिख रहा है यही सब का परिणाम है।

शिवसेना अपने 55 विधायकों को अपने साथ जोड़े रखने में सफल हो जाती है तो इस समस्या को हल करने में भी सफल हो जाएगी। लेकिन हालात इसके ठीक उलट दिखाई दे रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button