VIDEO : मौनी अमावस्या पर 1108 पार्थिव शिवलिंगो का किया गया महारुद्राभिषेक, ॐ नमः शिवाय के मंत्रो से गुजा साइंस कॉलेज मैदान
बिलासपुर – मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर शुक्रवार को बिलासपुर शहर में पहली बार श्रीराम भिक्षुक महाराज सेवा समिति ने साइंस कॉलेज ग्राउंड में 1108 पार्थिव शिवलिंगो का महारुद्राभिषेक का कार्यक्रम रखा। कार्यक्रम में 1108 परिवारों ने विधि-विधान से शिवलिंगों का महारुद्राभिषेक किया।
पूजन कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन, गणपति व शिवगण पूजन, शिवलिंग षोडशोपचार पूजन, शिव तांडव स्त्रोत, रुद्राभिषेक, अंग पूजन एकादश रूद्र पूजन, महाआरती, आशीर्वाद और भंडारा प्रसाद के साथ पूजा कार्यक्रम का समापन हुआ।
साथ ही भक्तों को 21 प्रकार की पूजन सामग्री, पांच प्रकार के फल, पांच प्रकार के प्रसाद, 11 प्रकार के फूल एव वनस्पति,श्रृंगार एवं वस्त्र,शिव जी को प्रिय पांच प्रकार के पदार्थ, 1108 परिवारों को स्मृति रूपी प्रसाद,सभी भक्तों के लिए प्रसाद (रात्रि भोजन) के साथ ही पूजा के सभी पात्र (बर्तन) उपलब्ध कराए गए।
सभी भक्तों ने इन्हीं पूजन सामग्री से महारुद्रभिषेक किया। पंडितों द्वारा समय-समय पर किस पूजन सामग्री का उपयोग करना है, उसे बताया गया। साथ ही प्रांगण में पहुंचे सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।