छत्तीसगढ़

बिलासपुर की गेंदबाजी में फसा महासमुंद

(शशि कोन्हेर) : छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर इंटर डिस्ट्रिक प्लेट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसका दिनांक 14 अप्रैल से तीन दिवसीय सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है।

क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि पहले सेमिफाइनल मैच में बिलासपुर बनाम महासमुंद के मध्य रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम रायपुर मैं खेला जा रहा है।

बिलासपुर के कप्तान इम्तियाज खान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया
महासमुंद ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 52.2 ओवर में 166 रन बनाकर आउट हो।
महासमुंद की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अनुराग साहू ने 53 रन हमीद रजा ने 35 रन और वैभव पांडेय ने नाबाद 22 रनों का योगदान दिया।
बिलासपुर की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए कप्तान इम्तियाज खान और ओम वैष्णव ने तीन तीन विकेट प्राप्त किए। नावेद अली और शुभम यादव ने दो दो विकेट प्राप्त किए।

इसके पश्चात् बिलासपुर ने अपनी बल्लेबाज़ी करते हुए 37 आवर में दो विकेट खोकर 109 रन बना लिए हैं।
जिसमें अनुराग मिश्रा 31 रन नावेद अली 28 रन पर नाबाद खेल रहे है और एन शिवा गणेश ने 29 रनों का योगदान दिया।

महासमुंद को ओर से गेंदबाज़ी करते हुए नमन ध्रुव और सुधांशु ने एक एक विकेट प्राप्त किए हैं। कल मैच का दूसरा दिन का खेल खेला जाएगा।

वही बिलासपुर के राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में चल रहे दुसरे सेमीफाइनल मैच में सरगुजा बनाम जशपुर के मध्य खेला जा रहा है।

जिसमें सरगुजा के कप्तान रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी आशुतोष सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और जशपुर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होते तक 90 ओवर में 9 विकेट खोकर 276 रन बना लिए है।

जशपुर की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए श्रेयम सुंदरम ने 59 रन, हरविंदर सिंह ने 53 रन प्रभात आनंद ने 49 रनों का योगदान दिए। सरगुजा की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए आयुष सिंह 3 विकेट , मृगांक साहू और महेन्द्र नायक ने दो दो विकेट प्राप्त किए हैं और एक विकेट सौम्य केसरी को प्राप्त हुए है। कल दिनांक 15 अप्रैल को दुसरे दिन का खेल खेला जाएगा।

मैच के निर्णायक डी बालाजी और अभिनव शर्मा स्कोरर नंदगिरीश कुमार ऑब्जर्वर राजेश शुक्ला सेलेक्टर टी साई कुमार और राजय परिहार है। यह जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल द्वारा दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button