मनोरंजन

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में नेहरू परिवार की करीबी इस महिला का रोल करेगी महिमा चौधरी….

(शशि कोन्हेर) : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की अगल फिल्म इमरजेंसी में एक्ट्रेस महिमा चौधरी की एंट्री हो गई है। कंगना ने फिल्म से महिमा चौधरी का लुक शेयर किया है। फिल्म में महिमा कल्चरल एक्टिविस्ट और राइटर पुपुल जयकर का रोल प्ले करती नजर आएंगी। वो नेहरू परिवार की करीबी दोस्ती थी।

फिल्म में एक्ट्रेस कंगना लीड रोल में हैं और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले करती दिखेंगी। कंगना ने फिल्म से महिमा का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, ‘पेश है महिमा चौधरी, उनके किरदार में जिन्होंने यह सब देखा और दुनिया के लिए आयरन लेडी को लिखा ताकि वो उनके करीब से अच्छी तरह देख सकें। #पुपुलजयकार मित्र, लेखक और विश्वासपात्र।’

कंगना रनौत की इस फिल्म में एक्टर अनुपम खेर ॉराजनेता जयप्रकाश नारायण का किरदार निभाते नजर आएंगे। जयप्रकाश नारायण उन प्रमुख नेताओं में से थे जो आपातकाल के खिलाफ खड़े हुए थे। अनुपम खेर ने अपने किरदार के बारे में कहा था कि वो फिल्म के नायक हैं, सिर्फ इसलिए नहीं कि मैं किरदार निभा रहा हूं बल्कि इसलिए कि वह वही थे। उन्होंने लिखा था, ‘निडर होकर सवाल करने वाले व्यक्ति की भूमिका निभाने को लेकर खुश और गौरान्वित हूं।’ मालूम हो कि यह फिल्म आपातकाल के बारे में है, जिसे 25 जून, 1975 को दिवंगत तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी ने देश में लगाया था। यह आपातकाल 21 मार्च 1977 तक रहा था। इसे देश में एक काले अध्याय की तरह देखा जाता है। फिल्म में एक्टर श्रेयस तलपड़े पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के रोल में दिखेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button