नशे के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 लाख 55 हजार रुपए कीमत के 27 किलो 500 ग्राम गांजा सहित पकड़ाए चार आरोपी
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन निजात के तहत मादक पदार्थों की सौदागिरी के गोरखधंधे की रीड पर प्रहार किया जा रहा है। सिविल लाइन पुलिस भी इस मामले में काफी तेजी के साथ सक्रिय है। इस सक्रियता का ही नतीजा है कि सिविल लाइन पुलिस ने इमली पारा बजरंगबली मंदिर के पास मुखबिर की सूचना पर छापेमारी और धरपकड़ की कार्यवाही की। जिसमें सिविल लाइन पुलिस को 3 लाख 55 हजार रुपए कीमत के गांजा सहित चार आरोपियों को धर दबोच ने में सफलता मिली है।
पुलिस ने जिन आरोपियों को गांजा के साथ गिरफ्तार किया है उनमें,सिरगिट्टी निवासी 25 वर्षीय सागर मानिकपुरी पिता शांति मानिकपुरी, आंध्र स्कूल के पास तोरवा बुधवारी बाजार में रहने वाले 22 वर्षीय अनिकेत उर्फ सोनू कोरी, इसी तरह अभिषेक वर्मा उर्फ दादू पिता भारत गणेश नगर सिरगिट्टी का रहने वाला है, और चौथा नकती भवानी मंदिर तोरवा के पास रहने वाला 22 वर्षीय आरोपी राजू उर्फ यश यादव पिता लक्ष्मण यादव शामिल है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 4 मोबाइल और एक दो पहिया वाहन भी जप्त किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्यवाही की गई।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ उप निरीक्षक रमेश पटेल आर सरफराज विकास यादव देवेंद्र दुबे और सिविल लाइन स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही है।