बिलासपुर
चुनाव के मद्देनजर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, कार में मिले नगद 5 लाख 70 हजार रूपये….
(प्रदीप भोई) : बिलासपुर – छत्तीसगढ़ में 9 अक्टूबर से आचार सहिंता शुरू हो गया है, चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी घोषणा की। सोमवार की रात भोजपुरी टोल प्लाजा में चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की तलाशी की जा रही थी, इस दौरान आर्टिगा कार सी.जी.12 ए.एन. 5531 जो बिलासपुर से सरगांव रायपुर की ओर जा रहा थी। चेकिंग के दौरान से संदिग्ध लगने पर उस गाड़ी को चेक करने पर ड्राईवर सीट के बगल पर एक कपडे की में पर नगद 05 लाख 70 हजार रुपये मिले।
जिसे ड्राईवर देवेन्द्र सोनी पिता लल्लू सोनी उम्र 50 साल साकिन मसानगंज बिलासपुर को उक्त रकम के स्वामित्व, श्रोत, एव परिवहन के संबंध में धारा 91 जा.फौ का नोटिस देने जाने पर कोई वैध कागजात पेश नही करने उक्त नगदी रकम एवं वाहन को धारा 102 जाफौ के तहत जप्त किया गया है।