ममता बनर्जी ने नहीं मानी डॉक्टरों की बात….अस्पताल से व्हीलचेयर पर निकलीं और चली गईं घर
(शशि कोन्हेर) : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हेलिकॉप्टर को खराब मौसम की वजह से मंगलवार को इमर्जेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इस दौरान मुख्यमंत्री को चोट भी आ गई। डॉक्टरों ने उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में रुकने की सलाह दी थी लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया। वह व्हीलचेयर पर अस्पताल से निकल गईं और कहा कि घर पर ही आगे का इलाज करवा लेंगी।
कोलकाता के अस्पताल के डॉक्टर ने कहा कि एमआरआई में पता चला है कि ममता बनर्जी के बाएं घुटने में लिगामेंट इंजरी आी हैए। इसके अलावा लेफ्ट हिप जॉइंट में भी चोट आई है। हालांकि उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने से इनकार कर दिया और कहा कि घर पर ही इलाज करवा लेंगी। बता दें कि पंचायत चुनाव को लेकर प्रचार के बाद वह कोलकाता वापस लौट रही थीं। तभी खराब मौसम की वजह से हेलिकॉप्टर को सीवोक एयरबेस पर इमर्जेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी।
जानकारी के मुताबिक तेज हवाओं की वजह से हेलिकॉप्टर बुरी तरह हिलने लगा था और इसके बाद पायलट ने लैंडिंग का फैसला किया। एयरबेस पर हेलिकॉप्टर से उतरते वक्त ममता बनर्जी को चोट आ गई। हालांकि बाद में वह बागडोगरा एयरपोर्ट से विमान से कोलकाता लौट आईं। बता दें कि मौसम विभाग ने अगले दो दिन बंगाल के तटीय इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।