वाराणसी में ममता बनर्जी ने जनता की ओर उछाला फुटबॉल…और नारा लगाया खेला हो बे… खदेड़ा होबे…!
(शशि कोन्हेर) : वाराणसी। अखिलेश यादव और ममता बनर्जी की जनसभा के दौरान खूब सियासी तीर भाजपा पर चले। वाराणसी में अखिलेश, ममता, जयंत और ओमप्रकाश राजभर ने मंच से खूब सियासी वार भाजपा पर किए। दूसरी ओर सपा – सुभासपा के मंच पर शिवपाल और रामगोपाल यादव के बीच भी तालमेल खूब दिया। मंच से ही ममता ने फुटबाल को उठाया और बताया कि अब यूपी में भी ‘खेला होबे’। मंच से ही बंगाल की चुनावी जनसभाओं की याद जाता हो उठी।
मंच पर सपा के दिग्गजों का जमावड़ा हुआ और ममता के साथ ही जयंत और ओमप्रकाश राजभर सहित आठों विधानसभाओं के उम्मीदवार भी मौजूद रहे।
मंच पर ममता बनर्जी ने भाषण के साथ ही हाथ में फुटबाल लेकर जनता की ओर उछाला और यूपी में खेला होबे का मंत्र दिया।
ममता ने मंच से फुटबाल उछाला तो जनता से भी यूपी में ‘खेला होबे’ और ‘खदेड़ा होबे’ की बात कहकर लोगों को उत्साह से लबरेज कर दिया।
पूरी जनसभा के दौरान केंद्र में ममता बनर्जी ही रहीं, वायदे के मुताबिक यूपी चुनाव में वह सपा के साथ प्रचार करने मंच पर नजर आईं और खूब सियासी तीर चलाए।
मंच पर यूपी के दिग्गज सपा नेताओं ने एकजुटता दिखाई और सपा में सबकुछ ठीक होने का संदेश भी मंच से देकर जनता से चुनाव जिताने की अपील की।