Uncategorized

50 करोड़ रुपए की बरामदगी पर ममता बोली….. ये बहुत बड़ा गेम है

(शशि कोन्हेर) : पार्थ चटर्जी को मंत्रिमंडल से हटाने के बाद सीएम ममता बनर्जी का बयान आ गया है. ममता ने दावा किया कि यह पूरा मामला एक बड़ी साजिश का हिस्सा है, जिसके बारे में वह अभी ज्यादा नहीं बताएंगी. ममता ने यह भी कहा कि सारा पैसा एक लड़की (अर्पिता) के पास से बरामद हुआ है जिसको बार-बार दिखाया जा रहा है.

पार्थ पर हुए एक्शन पर ममता बनर्जी ने कहा कि हमने उनको हटाया क्योंकि तृणमूल कांग्रेस एक सख्त पार्टी है. इसको बदला नहीं जा सकता. यह बड़ा गेम है, जिसके बारे में अभी ज्यादा बात नहीं की जाएगी.

शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार हुए हैं पार्थ

बता दें कि शिक्षक भर्ती घोटाले में पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार किया गया है. अर्पिता मुखर्जी के घर से ईडी को बड़ी संख्या में कैश मिला था. ईडी के मुताबिक, पूछताछ में अर्पिता ने कबूला था कि यह पैसा मंत्री पार्थ चटर्जी का है.

ममता ने कहा था- दोषी पाए जाने पर सजा हो

पार्थ की गिरफ्तारी के बाद भी ममता बनर्जी का बयान आया था. उन्होंने तब कहा था कि अगर मेरे लोग दोषी पाए गए तो मैं खुद उन्हें कानून के हवाले करूंगी, चाहे वो एमपी हों या एमएलए. यहां तक की मंत्री ही क्यों न हों. लेकिन कोई जानबूझकर मेरी छवि नहीं खराब कर सकता.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button