बिलासपुर

खाद्य तेल की कंपनी के मैनेजर ने किया 47 लाख रुपए का गबन, रायपुर से हुआ गिरफ्तार…..

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। व्यापार विहार स्थित इजी एजेंसी के मैनेजर के खिलाफ 45 लाख रुपए गबन करने की रिपोर्ट पर तार बहार थाने की पुलिस उसे रायपुर से गिरफ्तार कर बिलासपुर ले आई। बिलासपुर के व्यापार विहार एजेंसी में कोरबा निवासी मनोज कुमार डोंगरे नामक व्यक्ति 2019 से 2020 तक और मेनेजर का काम कर रहा था। उक्त कंपनी के द्वारा खाद्य तेलों को अन्य कंपनियों से मंगाकर स्थानीय व्यापारियों से आर्डर लेकर उनके पास खाद्य तेल भिजवाया जाता था। यह काम मैनेजर मनोज कुमार डोंगरे के द्वारा किया जाता था। व्यापारियों को दिए गए तेल के पैसों की वसूली भी मैनेजर द्वारा की जाती थी। लेकिन उसके द्वारा लंबे समय से क्षेत्र के व्यापारियों से रुपए लेकर माल की सप्लाई नहीं करने पर जब व्यापारियों ने उससे संपर्क करने की कोशिश की तो उसका मोबाइल नंबर बंद मिला।

इस पर व्यापारियों ने इजी एजेंसी व्यापार विहार से संपर्क कर जब हिसाब किताब सही शिकायत की तो मनोज डोंगरे द्वारा 47 लाख 30 हजार 376 रुपए का गबन करने की बात सामने आई। इस पर इजी कंपनी की ओर से प्रार्थी मोईन वनक पिता सिराज वनक के द्वारा आरोपी के विरुद्ध तारबाहर थाने में लिखित शिकायत की गई। इस रिपोर्ट के पश्चात विवेचना कर प्रकरण के आरोपी की पतासाजी की जा रही थी जो कायमी दिनांक से फरार था। ऐसी स्थिति में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक श्री संदीप पटेल के मार्गदर्शन में टीम बनाकर मुखबिर की जानकारी पर गोकुल नगर स्थित वृंदावन कॉलोनी से आरोपी मनोज कुमार डोंगरे पिता फूलचंद्र डोंगरे को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस मामले में कार्यवाही में थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर सहायक उपनिरीक्षक टोप्पो प्रधान आरक्षक कार्तिक सिंह आरक्षक किशन राय और महिला आरक्षक सावित्री साहू का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button