बिलासपुर कांग्रेस भवन में जारी हुआ, “भरोसे का घोषणा पत्र”….
बिलासपुर – छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने रविवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। इसमें समाज के सभी वर्गों के लिए पहले से ज्यादा का वादा है। प्रदेश के 7 जिलों से कांग्रेस ने चुनाव घोषणा पत्र जारी किया। प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने रायपुर और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव अंबिकापुर, जगदलपुर में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, दुर्ग में ताम्रध्वज साहू और कवर्धा में मोहम्मद अकबर ने घोषणा पत्र जारी किया।बिलासपुर में घोषणा पत्र जारी करते हुए शहर अध्यक्ष विजय पांडे ने कहा कि हमने भरोसे का घोषणा पत्र दिया हैं काँग्रेस ने पिछली बार कहा सरकार बनते ही सबसे पहला काम किसानों का कर्ज माफ होगा 20 लाख किसानों के 10 हजार करोड़ रुपये माफ किया। इस बार भी सरकार बनते ही कर्ज माफ किया जाएगा। प्रति क्विंटल 32 सौ रुपये धान खरीदी का बड़ा एलान किया है. महिलाओं को सशक्त बनाने स्व सहायता समूहों पर बकाया राशि माफ करने का वादा शामिल है. काँग्रेस भवन मे अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर महापौर रामशरण यादव छत्तीसगढ़ आवास संघ के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल नगर निगम में सभापति शेख नजीरुद्दीन जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने 20 बिंदुओं का घोषणा पत्र मिलकर जारी किया.
सभी वर्गों के लिए हितकारी बताते हुए आवास संघ के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा राजीव गांधी आवास न्याय योजना से साढ़े 17 लाख परिवारों को पक्का मकान मिलने का भरोसेमंद वादा हमारी पार्टी ने किया है. रसोई गैस पर 5 सौ की सब्सिडी मिलने की ख़बर से माध्यम और गरीब वर्ग में खुशी है।
सत्ता फिर संभालते ही गरीब वर्ग को 10 लख रुपए तक का मुफ्त इलाज और एपीएल परिवार को 50 हजार के बजाय अब 5 लाख तक की स्वास्थ्य सहायता देने घोषणा की है.
काँग्रेस का कहना है पिछली घोषणाओं का वादा पूरा करने से जनता का भरोसा जीता है इस विधानसभा चुनाव मे भी बहुमत का आशीर्वाद मिलेगा.