राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को मणिपुर सरकार ने नहीं दी अनुमति…14 जनवरी से होनी है शुरू..
(शशि कोंन्हेर) : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू होने पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। मणिपुर सरकार ने इंफाल पूर्व के हप्ता कांगजेइबुंग से शुरू होने वाली यात्रा की अनुमति देने से मना कर दिया। सरकार का कहना है कि यात्रा से राज्य में कानून-व्यवस्था का संकट खड़ा हो सकता है।
राज्य कांग्रेस अध्यक्ष कीशम मेघचंद्र ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के साथ बैठक के बाद सीएम के बंगले के सामने मीडिया से बात कही। उन्होंने कहा, “सीएम बीरेन सिंह ने रैली शुरू करने के उनके अनुरोध को अस्वीकार करने के पीछे मणिपुर में मौजूदा प्रतिकूल हालात को वजह बताई।”
कांग्रेस ने अनुमति के लिए दो जनवरी को किया था आवेदन
कीशम मेघचंद्र ने कहा कि मौजूदा हालात के मद्देनजर, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के नेतृत्व में पार्टी एक निजी स्थल से कार्यक्रम शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी ने आधिकारिक तौर पर 2 जनवरी को एक आवेदन देकर 66 दिवसीय मार्च की अनुमति मांगी थी। इस यात्रा को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 14 जनवरी को हरी झंडी दिखाएंगे।
पार्टी अध्यक्ष मेघचंद्र ने कहा- यात्रा पूरी तरह अराजनीतिक
सरकार के रुख पर निराशा व्यक्त करते हुए मेघचंद्र ने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से सीएम से मुलाकात की, क्योंकि उन्हें उनके आवेदन पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली थी। मेघचंद्र ने जोर देकर कहा कि 6,713 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली रैली अराजनीतिक है और लोगों के लाभ के लिए आयोजित की जा रही थी।