लगातार 16 साल तक भूख हड़ताल करने वाली “आयरन लेडी” का सम्मान करेगी, मणिपुर सरकार
मणिपुर सरकार ने आयरन लेडी के नाम से विख्यात चानू शर्मिला का सम्मान करने का निर्णय लिया है। चानू शर्मिला ने पूर्वोत्तर राज्यों आसाम, मणिपुर और नागालैंड से अपस्पा (आर्म्ड फोर्सेस स्पेशल पावर एक्ट) कानून हटाने की मांग को लेकर लगातार 16 साल तक भूख हड़ताल की है। उन्होंने अपस्पा कानून को समाप्त करने के लिए चले आंदोलन का बरसों तक नेतृत्व किया है। केंद्र सरकार द्वारा 2 दिन पूर्व ही इस कानून को मणिपुर आसाम और नागालैंड इन तीनों राज्यों के कई क्षेत्रों से हटाने की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद मणिपुर के मुख्यमंत्री एन वीरेंद्र सिंह ने इस कानून को हटाने की मांग को लेकर लगातार 16 साल तक भूख हड़ताल करने वाली श्रीमती शर्मिला को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। इस बात की घोषणा करते हुए श्री वीरेंद्र सिंह ने कहा कि मणिपुर की इस महिला के त्याग और अपने जीवन के बेशकीमती 16 साल भूख हड़ताल कर आंदोलन करने वाली महिला का मैं भी बहुत सम्मान करता हूं। हमने उनसे संपर्क किया है और हम इस वीरांगना “आयरन लेडी” का सम्मान करना चाहते हैं।