चुनाव आयोग के फरमान से कई अधिकारियों की नींद उड़ी… शुरू किया बोरिया बिस्तर बांधना
(शशि कोन्हेर) : आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग के द्वारा जारी किए गए फरमान के बाद कई अधिकारियों की नींद उड़ गई है। चुनाव आयोग ने ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए 31 जुलाई की डेडलाइन तय करते हुए आदेश दिया है कि एक ही स्थान पर 3 साल से अधिक समय से जमे अफसरों को वहां से तत्काल हटाया जाए।
आयोग के इस फरमान के बाद बिलासपुर जिले में विभिन्न शासकीय विभागों में 3 साल से अधिक समय से अंगद के पांव की तरह जमे हुए अफसरों की नींद उड़ चुकी है। बिलासपुर में बेखौफ मलाई खाने के बाद अब उनका यहां से जाने का मन नहीं कर रहा है। लेकिन क्योंकि चुनाव आयोग का आदेश है।
अब बिलासपुर से बोरिया बिस्तर बांध कर रवाना होने के अलावा उनके पास कोई और चारा नहीं रह गया है। ऐसे अधिकारी तत्काल सक्रिय हो गए हैं और बिलासपुर से हटाया जाने की स्थिति में दूसरे मनपसंद जिले में अपनी तैनाती के लिए सिफारिश और खर्चा पानी का इंतजाम करने में लग गए हैं।