मनोरंजन

बहुतों को याद होगी धर्मेंद्र और शेट्टी की फाइटिंग…अब उनका बेटा रोहित…!

(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – बॉलीवुड फिल्मों में स्टंट और विलेन का बड़ा रोल होता है. खासकर 70 का दशक में स्टंट को लोग काफी पसंद करते थे. उस दौर में विलेन ने हीरो पर कई बार भारी पड़ते थे. ऐसे ही एक विलेन थे एमबी शेट्टी (M. B. Shetty) जो 70 के दशक में पॉपुलर विलेन रहे, धर्मेंद्र की अधिकांश फिल्मों में शेट्टी के साथ उनकी फाइटिंग फिल्म के क्लाइमेक्स का हिस्सा हुआ करती थी। वैसे तो उन्होंने दूसरे कई बालीवुड एक्टर के साथ काम किया है लेकिन उनकी फाइटिंग धर्मेंद्र के साथ ही लोगों को रोमांचित कर देती थी। पता नहीं कितनी फिल्मों में एक्टिंग के तुरंत बाद धर्मेंद्र ने शेट्टी के सपाट सिर से माचिस की तीली घिस कर अपनी सिगरेट जलाई होगी। स्टंट ही नहीं लुक और एक्सप्रेशन भी उनके बेहद खतरनाक थे. बॉलीवुड के मशहूर स्टंटमैन के तौर पर बेहद लोकप्रिय रहे एम बी शेट्टी ने अपने करियर की शुरुआत फाइट इंस्ट्रक्टर के तौर पर की थी. इसके बाद वो एक्शन डायरेक्टर बने और फिर एक्टर. एम भी शेट्टी की पूरा नाम मुद्दू बाबू शेट्टी था.

एम बी शेट्टी ने कई फिल्मों में स्टंट कॉर्डिनेटर, फाइट कंपोजर, स्टंट कपोजर और स्टंट मास्टर के तौर पर काम किया. ‘जब प्यार किसी से होता है, ‘कश्मीर की कली’, ‘सीता और गीता’, ‘डॉन’ और ‘द ग्रेट गैंबलर’ जैसी फिल्मों के लिए वह जाने जाते हैं. एम बी शेट्टी की कहानी बेहद दिलचस्प है. पढ़ाई में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं थी, ऐसे में उनके पिता ने उन्हें मुंबई भेज दिया कि वहां इतने बड़े महानगर में छोटे मोटे काम कर के वह गुजारा कर लेंगे.

मुंबई आकर एम बी शेट्टी वेटर बनें, उनका मन नहीं लगा और तभी बॉक्सिंग में उनकी दिलचस्पी जगी. बॉक्सिंग में एम बी शेट्टी ने महारत हासिल कर ली, उन्होंने कई टूर्नामेंट जीते. एम बी शेट्टी को एक्शन और स्टंट में बॉलीवुड में खूब नाम कमाया, लेकिन एक दिन वह अपने ही घर में फिसलकर गिर गए और उन्हें काफी चोट लगी. स्टंट के दौरान उन्हें काफी चोटें पहले से लगी थी, ऊपर से यह हादसा उनका शरीर झेल नहीं पाया. कम समय में ही वह दुनिया से विदा हो गए. एम बी शेट्टी की वाइफ रत्ना भी अपने समय में बॉलीवुड की जानी मानी स्टंट लेडी रह चुकी हैं.

बता दें कि एम बी शेट्टी के बेटे हैं रोहित शेट्टी. रोहित ने बॉलीवुड में काफी नाम कमाया है. रोहित शेट्टी गोलमाल, गोलमाल रिटर्न्स, ऑल द बेस्ट, गोलमाल 3, सिंघम, बोल बच्चन और सिम्बा जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button