छत्तीसगढ़
उपमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में पुलिस विभाग की मैराथन बैठक शुरू.….
रायपुर: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में पुलिस विभाग की मैराथन समीक्षा बैठक शुरू हो गई। यह बैठक सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगी, जिसमें पुलिस विभाग की विभिन्न योजनाओं और कानून-व्यवस्था पर चर्चा होगी।
इस बैठक में अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुवा, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।
बैठक में राज्य की कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने, पुलिस सुधार और सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की जा रही है। इस बैठक को सरकार के लिए महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जो राज्य की सुरक्षा और प्रशासन को और बेहतर बनाने की दिशा में प्रयासरत है।