शहादत दिवस पर बलिदानी विनोद चौबे को 15 वीं पुण्यतिथि पर किया गया याद…..
(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – छत्तीसगढ़ के वीर सपूत स्व. विनोद चौबे की 14वीं पुण्यतिथि है। वे प्रदेश के इकलौते आईपीएस अधिकारी हैं, जिन्होंने कर्तव्य की वेदी पर अपना बलिदान दिया है। 12 जुलाई 2009 को नक्सलियों से हुई एक भीषण मुठभेड़ मे पुलिस अधीक्षक राजनांदगावं श्री चौबे समेत 29 पुलिसकर्मी को वीरगति को प्राप्त हुए थे।शुक्रवार को कोंग्रेसियो नें स्व विनोद चौबे को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
नक्सली हमले में शहीद हुए स्व विनोद चौबे की शहादत दिवस पर उनके बलिदान को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया । कोंग्रेसियो के द्वारा सत्यम चौक में स्थित स्वर्गीय विनोद चौबे की आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।इस अवसर पर महापौर रामशरण यादव, अभय नारायण राय सहित कांग्रेस जनों ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। महापौर रामशरण यादव ने कहा स्वर्गीय विनोद चौबे ने पुलिस सेवा में रहते हुए प्रशासनिक कामकाज के कसावट के साथ ही पुलिसिंग के काम को लेकर भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया.
नक्सली हमले कि जाँच को लेकर कांग्रेस सरकार नें SIT का गठन किया था. अभय नारायण राय नें कहा कि मामले कि जाँच को भाजपा सरकार भी आगे बढ़ाये और न्यायिक जाँच पुरी हो.
बिलासपुर की धरती मे पले बढ़े स्वर्गीय विनोद चौबे मानपुर में नक्सली हमले में आज के दिन 11जुलाई को बलिदान हुए थे । शहर का प्रत्येक नागरिक आज उनकी शहादत को नमन कर रहा है , जिन्होंने अपने देश सेवा के लिए प्राणों की आहुति दी।