बिलासपुर

लेट फीस में माशिमं ने की कटौती, सर्व शिक्षक संघ की पहल से प्रदेशभर के स्कूलों को मिली राहत…..


(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षा औऱ परीक्षा पूर्व नामांकन के लिए लेट फीस लेने के अपने आदेश मे संशोधन किया है. ऑनलाइन पोर्टल मे एंट्री करने अब प्रति छात्र एक हजार देना होगा. इससे पहले समय पर एंट्री नही करने वाली शैक्षणिक संस्थाओं से 25 हजार तक विलम्ब शुल्क जमा करने कहा था. भारी शुल्क लेने कि खबर लोकस्वर टीवी पर प्रसारित क़ी गई थीं जिसमे सरकारी स्कूलों से वसूली औऱ इसे माध्यमिक शिक्षा मंडल का तुगलकी फरमान बताया था.

दरअसल समय बीत जाने के बाद छुट गए बच्चों कि एंट्री के लिए सरकारी, अनुदान प्राप्त औऱ कूछ निजी स्कूलों ने पोर्टल फिर शुरू करने मांग कि थी. जिसके बाद पता लगा कि जिले मे 9 वीं से 12 वीं क्लास के 1247 छात्र छात्राएँ ऑनलाइन एंट्री से छुट गए है ऐसे मे माध्यमिक शिक्षा मंडल ने गणना क़र 25 हजार तक वसूल करने आदेश दिया था जिसका सर्व शिक्षक संघ कड़ा विरोध करते हुए फरमान वापस लेने कि मांग कि थी.

संघ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक दुबे का कहना है कि निवेदन करने पर आदेश मे संशोधन किया है इससे स्कूलों पर पड़ने वाला आर्थिक बोझ कम होगा. साथ मे माध्यमिक शिक्षा मंडल को अपनी गलती का अहसास भी हुआ है. मानवीय त्रुटि से छूटे बच्चों का नामांकन पूरा करने कि जानकारी दी है.

Related Articles

Back to top button