थाईलैंड में मास शूटिंग, 32 लोगों को मारने के बाद हत्यारे ने खुद को मारी गोली….. पत्नी-बच्चे को भी नहीं छोड़ा
थाईलैंड में एक चाइल्ड सेंटर में हुई मास शूटिंग में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई है. इनमें बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस प्रवक्ता ने बताया है कि ये गोलीबारी देश के पूर्वोत्तर प्रांत में हुई है.
देश के नोंग बुआ लाम्फू प्रांत के एक चाइल्ड सेंटर में गुरुवार को हुई सामूहिक गोलीबारी में बच्चों समेत 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. माना जा रहा है कि हमलावर बैंकॉक लाइसेंस प्लेट के साथ एक सफेद पिकअपर भाग गया था. गाड़ी का नंबर 6499 बताया जा रहा है. पुलिस की ओर से कहा गया है कि अगर किसी ने इस नंबर की पिकअप गाड़ी देखी है तो 192 पर कॉल करके जानकारी दे.
पीएम ने जारी किया अलर्ट
पुलिस के मुताबिक, मारे गए लोगों में बच्चे और व्यस्क दोनों शामिल हैं. वहीं न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, जिसने इस क्रूर घटना को अंजाम दिया है वो एक पूर्व पुलिस अधिकारी है. उसकी तलाश जारी है. इस घटना के बाद थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने सभी एजेंसियों को कार्रवाई करने और अपराधी को पकड़ने के लिए अलर्ट जारी कर दिया है.