देश

दीये से बस में लगी भीषण आग…..ड्राइवर व खलासी की जिंदा जलकर मौत

(शशि कोन्हेर) : दिवाली के दीये से एक बस में भीषण आग लग गई जिसमें जलकर दो लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में बस के चालक और खलासी शामिल हैं। घटना झारखंड की राजधानी रांची की है। उन्हें भागने का मौका तक नहीं मिला। यह हादसा रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में हुआ है।

रांची में भीषण हादसा हुआ है। दिवाली के दीये से बस में भीषण आग लग गई जिसमें जलकर दो लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में बस के चालक और खलासी शामिल हैं। दोनों धधकती बस में जिंदा जल गए।

जानकारी के अनुसार, दिवाली की रात चालक और खलासी ने बस की पूजा की। इसके बाद बस में एक माटी का दीया जलाया। इसके बाद चालक और खलासी रात में बस में ही सो गए। इस बीच पता नहीं कैसे बस में आग लग गई। दोनों बस से निकल कर भाग पाते, इससे पहले ही बस धधक उठी। देखते ही देखते चालक और खलासी बस में जिंदा जल गए। दिवाली की रात होने के कारण बस स्टैंड में लोगों की भीड़ भाड़ कम थी। बसों की संख्या भी कम थी। दोनों को बचाने के लिए किसी को मौका तक नहीं मिला।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button