बिलासपुर

मेयर ने घुरू में एसएलआरएम सेंटर का लोकार्पण किया स्व सहायता समूह की महिलाएं करेंगी संचालन

(शशि कोन्हेर) :बिलासपुर महापौर रामशरण यादव ने घुरू में एसएलआरएम सेंटर का लोकार्पण किया। इसका संचालन स्व सहायता समूह की महिलाएं करेंगी। यहां कचरे से खाद बनाकर बेची जाएगी। नगर निगम ने मिशन क्लीन सिटी योजना के तहत 14वें वित्त आयोग मद से 24.78 लाख रुपए की लागत से घुरू में एसएलआरएम सेंटर का निर्माण किया है। यहां महिलाओं द्वारा घुरू-अमरी, मंगला उसलापुर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य, संग्रहण और प्रसंस्करण किया जाएगा।

लोकार्पण के अवसर पर सभापति शेख नजीरुद्दीन, एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, वार्ड क्रमांक 4 की पार्षद कुसुम महाबली कोसले, उपायुक्त राजेंद्र पात्रे, जोन कमिश्नर-1 विभाग सिंह, ईई पीके पंचायती, सहायक अभियंता, फरीद कुरैशी, सोमशेखर विश्वकर्मा, उप अभियंता वर्षा साहू, मनीष यादव, आशीष गुप्ता आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button