महापौर रामशरण यादव ने बंधवा पारा तलाब का किया निरीक्षण
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर : महापौर रामशरण यादव ने शुक्रवार को हेमू नगर स्थित बंधवा तालाब का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तालाब एवं उद्यान के सुंदरीकरण सहित रख रखाव की जानकारी निगम के अफसरों से ली। निगम के अफसरों ने बताया कि तालाब में पानी ट्रीटमेंट और केमिकल डालकर शुद्ध किया गया है। पहले आसपास के नालों के पानी इस तालाब में आती थी उसे भी बंद करा दिया गया है तालाब बिल्कुल साफ है और बेहतर तरीके से रखरखाव किया जा रहा है। बच्चों के खेलने के लिए सामान आ चुकी है।
टॉय ट्रेन भी आ गया है ।तालाब के बीच में बने शिव पार्वती की मूर्ति का रंग रोगन करने के साथ ही वहां नंदी की स्थापना की गई है। बंधवापारा तालाब को 5 करोड़ की लागत से पीपी मॉडल से सोमवार आ गया है वर्तमान में प्रतिदिन सुबह 200 से अधिक नागरिक यहां मॉर्निंग वॉक के लिए आ रहे हैं इसके साथ ही छुट्टी के दिन लगभग 400 से 500 लोग यहां पहुंच कर विजिट करते हैं।
अफसरों ने बताया कि अभी यहां आने वाले नागरिकों से कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है लेकिन आने वाले दिनों में 20 रुपय प्रतिदिन के हिसाब से शुल्क लिया जाएगा। कुछ काम शेष है इसे कराया जा रहा है। इस दौरान एमआईसी सदस्य अजय यादव, राजेश शुक्ला, नगर निगम के उपायुक्त, जोन कमिश्नर, अभियंता सहित पार्षद और नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।