मेयर यादव ने श्रमिकों के साथ बोरे-बासी खाकर अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। महापौर रामशरण यादव ने सोमवार को लखीराम ऑडिटोरियम में श्रमिकों के बोरी-बासी खाकर अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया। उन्होंने सभी श्रमिकों को टिफिन डिब्बा देकर सम्मानित भी किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आह्वाान पर श्रमिकों के सम्मान में आयोजित बोरे-बासी तिहार को लेकर जिले के नगरीय क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी उत्साह का माहौल देखा गया। लखीराम ऑडिटोरियम में महापौर श्री यादव के साथ जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, अरपा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभयनारायण राय, एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, अजय यादव, भरत कश्यप, सीताराम जायसवाल, मनीष गढ़ेवाल, बजरंग बंजारे, सुरेश टंडन, परदेशी राज, पार्षद रामप्रकाश साहू, अब्दुल इब्राहिम, सीमा घृतेश, श्याम पटेल, शाहिद खान समेत 2०० से अधिक श्रमिकों और समूहों की दीदियों ने सामूहिक रूप से छत्तीसगढ़िया संस्कृति के प्रमुख आहार बोरे-बासी का आनंद लिया। मेयर श्री यादव ने इस अवसर पर श्रमिकों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि बोरे-बासी संपूर्ण भोजन है। यह स्वास्थ्यवर्द्धक होता है।