मेयर यादव ने जोन क्रमांक 3 में 24 हितग्राहियों को बांटे पेंशन कार्ड
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। मेयर रामशरण यादव व सभापति श्ोख नजीरुद्दीन ने बुधवार को जोन क्रमांक 3 के राघवेंद्र राव सभाभवन कार्यालय में 24 हितग्राहियों को पेंशन कार्ड का वितरण किया। इस अवसर पर मेयर श्री यादव ने कहा कि वैसे तो जीवन की हर उम्र में एक-एक पैसे बहुत महत्व होता है, लेकिन बुढ़ापा काल में पैसे की कीमत और बढ़ जाती है।
उम्र अधिक होने के कारण हाथ-पैर भी जवाब देने लगता है, जिसके कारण चाहकर भी मजदूरी नहीं कर पाते। ऐसे लोगों को राहत पहुंचाने के लिए ही सीएम भूपेश बघ्ोल पेंशन योजना चला रहे हैं। उनका मानना है कि पैसे के अभाव में किसी को भी ज्यादा तकलीफों का सामना न करना पड़े।
इसी सोच के साथ सीएम श्री बघेल सामाजिक सुरक्षा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन के तहत पात्र हितग्राहियों को हर माह एक निश्चित राशि दे रहे हैं। मेयर ने सभी हितग्राहियों से पेंशन की राशि का सदुपयोग करने का आह्वाान किया।
कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, अजय यादव, बजरंग बंजारे, सीताराम जायसवाल, मनीष गढ़ेवाल, पार्षद भरत कश्यप, सीमा घृतेश के अलावा निगम के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।