देश

NEET यूजी काउंसलिंग के लिए MCC ने जारी किया काउंसलिंग शेड्यूल..

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने NEET यूजी काउंसलिंग के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल चेक करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाना होगा। काउंसलिंग प्रक्रिया की शुरुआत 14 अगस्त को होगी। काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन अगस्त के पहले सप्ताह से शुरू होंगे।


NEET यूजी काउंसलिंग 3 राउंड में की जाएगी और उसके बाद एक स्ट्रे वैकेंसी राउंड का भी आयोजन होगा। नीट यूजी की काउंसलिंग MCC ही कराएगी।

नीट यूजी के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया चार चरण में होगी। एक स्ट्रे वैकेंसी राउंड होगा। काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन केवल तीन राउंड के लिए उपलब्ध होंगे, जबकि स्ट्रे वैकेंसी राउंड पहले से रजिस्टर्ड उम्मीदवारों के लिए होगा।

काउंसिलिंग की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट www.mcc.nic.in के माध्यम से होगी। ऑल इंडिया कोटा सीट, डीम्ड विश्वविद्यालयों, केंद्रीय विश्वविद्यालयों, ईएसआईसी, एएफएमसी, बीएचयू और एएमयू की 15 प्रतिशत सीटों के लिए काउंसिलिंग होगी।

नीट यूजी काउंसलिंग में विभिन्न सारी स्टेज होंगी जिसमें रजिस्ट्रेशन, चाॅइस फिलिंग और लॉकिंग, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, सीट अलॉटमेंट और रिपोर्टिंग आदि चीजें शामिल हैं।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार पहला काउंसलिंग राउंड 14 अगस्त से 21 अगस्त, 2024 तक चलेगा सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 23 अगस्त, 2024 को रिलीज किया जाएगा।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली
पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर, तमिलनाडु
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं तंत्रिका विज्ञान संस्थान, कर्नाटक
अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर, तमिलनाडु
संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल, कर्नाटक
श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, तिरुवनंतपुरम, केरल
मद्रास मेडिकल कॉलेज और गवर्नमेंट जनरल, चेन्नई तमिलनाडु

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिस पढ़ने की सलाह दी जाती है।

Related Articles

Back to top button