भाजपा के बुद्धिजीवी सम्मेलन में हुई सार्थक चर्चा, सेवा पखवाड़ा के तहत हुआ आयोजन
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के सेवा पखवाड़ा अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी जिला शिक्षा प्रकोष्ठ एवं विधि प्रकोष्ठ बिलासपुर के तत्वाधान में प्रबुद्धजनों एवं बुद्धिजीवी सम्मेलन का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर तिलक नगर बिलासपुर में किया गया।
समारोह के मुख्यवक्ता के रूप में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं भाटापारा के विधायक शिवरतन शर्मा थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि इस अभियान के प्रदेश संयोजक राजा पाण्डेय, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, जिला महामंत्री मोहित जायसवाल, घनश्याम कौशिक, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक बृजेन्द्र शुक्ला, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक संजीव पाण्डेय, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमरजीत सिंह दुआ, शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक लक्ष्मी प्रसाद कश्यप, विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राकेश मिश्रा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्यवक्ता शिवरतन शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विकास की दिशा में अनेक कल्याणकारी कार्य किये एवं जनहित के निर्णय लिय। राष्ट्रीय एकता व अखण्डता के रक्षा के लिए जम्मू कश्मीर में वर्षो से लंबित एवं बहुप्रतिक्षित निर्णय अर्टिकल 370 एवं आर्टिकल 35ए को समाप्त किया। कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक राजा पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सम्पूर्ण देश की जानकारी रहती है पार्टी के छोटे से छोटे कार्यकर्ता के सुझाव को भी यदि वह राष्ट्रहित में है तो उसे लागू करते है। शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक बृजेन्द्र शुक्ला ने कहा कि कार्यक्रम में उपस्थित प्रबुद्धजनों का ह्दय से स्वागत एवं अभिनंदन करते है हम सभी सौभाग्यशाली है कि अपने साधक और पुरूषार्थी प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के सहभागी बन रहे है।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलेन्द्र कौशिल ने किया व आभार विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक संजीव पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमरजीत सिंह दुआ, किशोर राय, डॉ.रजनीश पाण्डेय, एनएल कर्णेवाल, मुर्तुजा वनक, दीपक सिंह, दारा सिंह राजपूत, धनंजय त्रिपाठी, मुरारी गुप्ता, मोहन श्रीवास, अमित सोनी, गोपाल यादव, अनिल पाण्डेय, नंदनी कश्यप, सुखीराम साहू, सुधा गुप्ता, परमेश्वर पटेल, संध्या सिंह, भागवत साहू, दिनेश दुबे, असुतोष कछवाहा, ओपी साहू, दीपक सोनी सहित प्रबुद्धजन एवं बुद्धिजीवी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।