छत्तीसगढ़

अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण की हुई बैठक, मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहकार ने दिए निर्देश

(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – अरपा बेसिन विकास के लिए पिछले निर्णय पर काम किया जा रहा है जिस पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहकार प्रदीप शर्मा ने संतोष व्यक्त करते हुए मार्च के पूर्व योजना को पूरा करने उम्मीद जतायी हैं.शनिवार को समीक्षा बैठक मे अरपा बेसिन विकास परियोजना से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी और कलेक्टर शामिल हुए।


अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण की बैठक शनिवार को मंथन सभा कक्ष में हुई. मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहकार प्रदीप शर्मा ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए जारी कार्यों की जानकारी लेकर इसकी समीक्षा की. उन्होंने अब तक किया गया कार्य संतोषजनक पाया. बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा अरपा के विकास के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की य़ह महत्वपूर्ण योजना है जिसमें जनभागीदारी को और बढ़ाया जाना चाहिए.

36 सौ वर्ग किलोमीटर जल ग्रहण क्षेत्र में पानी का साल भर बहाव के लिए नदी के दोनों तरफ दीवार और बैराज निर्माण किया जा रहा है. बैठक में जल संसाधन, खनिज, वन विभाग, नगर निगम और स्मार्ट सिटी परियोजना के अधिकारियों ने निर्माण और विकास कार्यों का ब्यौरा दिया. समीक्षा और चर्चा के बाद प्रदीप शर्मा ने उम्मीद जताई है मार्च के पहले तक बेसिन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

अरपा का विकास करने के पीछे सिंचाई सुविधा बढ़ाना भी लक्ष्य है,जानकारी देते हुए प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभय नारायण राय ने कहा पर्यटन, सड़क सुविधा के साथ जन भावनाओं से जुड़ी परियोजना को पूरा कर जीवनदायिनी अरपा नदी को पुनर्जीवित करना सरकार की मंशा हैं. उन्होंने कहा इससे रेत उत्खनन की दूरी स्वत: बढ़ जाएगी.

विभिन्न अधिकारियों के अलावा समीक्षा बैठक में कलेक्टर सौरभ कुमार ने भी हिस्सा लिया बैठक में नए दिशा निर्देश और कार्य में तेजी लाने कहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button