देश

महबूबा मुफ्ती ने फिर अलापा पाकिस्तानी राग….

जम्मू,: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने गत शनिवार को भारतीय उपमहाद्वीप में शांति के लिए फिर पाकिस्तान से बातचीत का राग अलापा। वह केंद्र सरकार की नीतियों पर भी खूब बरसीं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में निकट भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में पीपुल्स एलांयस फार गुपकार डिक्लेरेशन (पीएजीडी) के बैनर तले चुनाव लड़ने का संकेत दिया।

महबूबा एक सप्ताह से जम्मू संभाग के विभिन्न जिलों में सभाएं कर लोगों के बीच फिर साख मजबूत बनाने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने जिला रामबन में पीडीपी की युवा इकाई के सम्मेलन में कहा कि मुझे आज तक एक बात समझ में नहीं आई कि पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी और मौजूदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पाकिस्तान गए हैं, दोनों ने वहां के नेताओं से बातचीत की है, लेकिन जब हम पाक से बातचीत पर जोर देते हैं तो फिर विरोध क्यों करते हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर एक विवाद है। बीते 70 साल से है, यह विवाद तभी हल होगा जब पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर की जनता से बात होगी। स्थायी शांति के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों में विमुखता की भावना को दूर करने के बजाय उसे और बढ़ाया जा रहा है। सरकार जम्मू-कश्मीर के लोगों को दिल्ली से जोड़ने के बजाय दिल्ली से दूर करने में लगी है। भाजपा अक्सर दावा करती है कि अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद हालात सुधर गए हैं तो फिर 10 लाख सुरक्षाकर्मियों की तैनाती क्यों है?

भाजपा किसी कीमत पर सरकार बनाना चाहती है

महबूबा ने कहा कि पीएजीडी में शामिल नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी, माकपा या अवामी नेशनल कांफ्रेंस मिलकर चुनाव लड़े या फिर अलग लड़ें, लोगों को चाहिए कि वे इनके हक में ही मतदान कर भाजपा की हार को सुनिश्चित बनाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button