महबूबा मुफ्ती को रास नहीं आया…ग़ुलाम नबी आज़ाद का ‘सारे मुसलमान हिंदू थे’वाला बयान
(शशि कोन्हेर) : जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ़्ती
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ़्ती ने गुरुवार को ग़ुलाम नबी आज़ाद की ओर से दिए गए बयान पर अपनी टिप्पणी दी है.
ग़ुलाम नबी आज़ाद ने कहा था कि “इस्लाम तो आया ही है 1500 साल पहले, हिंदू धर्म बहुत पुराना है. बाहर से आए होंगे 10-20 लोग…जो मुग़लों की फौज में थे. बाकी सब तो हिंदू से ही कन्वर्ट हुए हैं मुसलमान हिंदुस्तान में. इसकी मिसाल हमारे कश्मीर में है. कश्मीर में कौन था 600 साल पहले मुसलमान?
सब कश्मीरी पंडित थे.”गुलाम नबी आजाद का यह बयान जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को जरा भी रास नहीं आया । उन्होंने इस बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि – “मुझे नहीं पता कि आज़ाद साहब कितना पीछे चले गए हैं.
उन्हें अपने पूर्वजों के बारे में कितनी जानकारी है. मगर मैं उन्हें ज़रूर सलाह दूंगी कि अगर वह पीछे जाना चाहते हैं तो पीछे चले जाएं, हो सकता है कोई बंदर उन्हें पूर्वज़ों में मिल जाए.”