(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर : बिलासपुर शहर में संचालित हो रही का संचालन लगभग लगभग 2 साल से बंद कर दिया गया है। सिटी बसों का संचालन बंद होने से बिलासपुर समेत आसपास के गांवों और कस्बों में रहने वाले लोगों को आवाजाही करने के लिए काफी मुश्किलों और खर्चों का सामना करना पड़ रहा है। बिलासपुर शहर सहित आसपास के 35 किलोमीटर के दायरे में मौजूद गांव के लोग आने-जाने के सहूलियत भरे और सस्ते साधन के रूप में सिटी बसों का उपयोग किया करते थे।
सिटी बसों के बंद होने से अब लोग ऑटो निशा से आने जाने के लिए मजबूर हैं। और ऑटो रिक्शा वालों का रवैया तथा किराया निम्न मध्यम वर्ग और निम्न वर्ग के लोगो पर भारी पड़ता था। बिलासपुर शहर में लगभग 50 सिटी बसें चला करती थीं। जिनमें से अधिकांश बसें रखरखाव की लापरवाही और मरम्मत न होने से कंडम हो गई हैं।
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा इस संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन देकर उन्हें सारी स्थिति से अवगत कराते हुए बिलासपुर में सिटी बसों का संचालन जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की गई है। ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचने वाले भाजपाइयों का कहना है कि ज्ञापन लेने के बाद कलेक्टर ने उन्हे जानकारी दी है कि जल्द ही टेण्डर की प्रक्रिया पूरी कर सिटी बसो का संचालन किया जाएगा।
सिटी बसों को तत्काल शुरू करने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन देने वालों में मंजुला सिंह, किरण सिंह,करण गोयल, दीपशिखा यादव, अनुराधा रामटेके, रीना कोरी श्रद्धा तिवारी दीपेश्वरी,लक्ष्मी बांदेकर, मणि शंकर कश्यप हां किशन और प्रमोद सिंह व करण सिंह आदि मौजूद रहे।