धर्मान्तरित व्यक्तियों को अनुसूचित जनजाति सूची से बाहर किये जाने को लेकर मुंगेली जनजाति सुरक्षा मंच के द्वारा सौंपा गया ज्ञापन….
(तुषार अग्रवाल) : मुंगेली जिले के लोरमी में जनजाति सुरक्षा मंच के नेतृत्व में जनजाति समाज मे हो रहे धर्मान्तरण के विरोध में महारैली आयोजन किया गया, जनजाति सुरक्षा मंच अपनी मांगों को लेकर महारैली किए जिसमें जनजाति के द्बरा पूरे देश मे जनजाति समाज के जो भी व्यक्ति धर्मान्तरित हुए है उन्हें हमारे आरक्षण सूची से बाहर किए जाने की मांग को लेकर विशाल रैली निकाली गई।
बता दे की अनुसूचित जनजाति समाज के द्वारा पूर्व में इस मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था, जिसके तहत 28 लाख व्यक्तियो का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन राष्ट्रपति को जनवरी 2010 में सौपा गया था, जिसमें प़मुख रुप से अनुसूचित जनजाति की परम्परा ,रीति रिवाज को छोड़कर अन्य धर्म इस्लाम, या ईसाई धर्म को ग़हंण करता है तो उसे अनुसूचित जनजातियो की किसी भी राजनीतिक पंचायत से लेकर ऊंचे पद के दावेदारों को आरक्षण सूची से बाहर करने की मांग संयुक्त संसदीय समिति 10जुलाई1967की सिफारिश किया था, लेकिन आज पर्यात तक यह मांग पूरा नही होने पर फिर से आंदोलन चलाया जा रहा है, जनजातियो की मांग पूरा नहीं होने तक सांसद से सड़क तक लड़ाई लड़ने की बात कही।
बाईट भोजराज नाग संयोजक जनजाति सुरक्षा मंच।इस दौरान जनजाति सुरक्षा मंच के जिला संयोजक जगसिंह, सुश्री दिव्या सिंह, सोना खान के राजकुमारी, विद्या सिदार, प्रांत कार्यकारी सदस्य, वनवासी कल्याण समिति, जगसिंह, जिला संयोजक जनजाति सुरक्षा मंच लोरमी,रामकलम नेताम, डोमर सिंह बैगा, अमर सिंह धुर्वे, लल्ला प्रधान, संतराम मरकाम, केशर धुर्वे, विश्राम सोरी, जितेंद्र धुर्वे, चांदनी धुर्वे, विमला धुर्वे, विभिन्न जाति के लोगों ने समर्थन दिया।