बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली के लिए…..मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – बिजली कर्मचारी महासंघ बिलासपुर के आह्वान पर बिजली कर्मचारियों द्वारा बिजली विभाग में भी सभी अधिकारी / कर्मचारियों के लिए शीघ्र ही पुरानी पेंशन बहाली के लिए कलेक्ट्रेट बिलासपुर में जिलाधीश बिलासपुर एवं मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम से ज्ञापन दिया गया।
साथ ही शाम 5 बजे तिफरा स्थित प्रसाशनिक भवन में बिलसपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक संजय पटेल को प्रबंधन के नाम से कर्मचारियों से सम्बंधित समस्याओं ज्ञापन दिया गया जिसमें मुख्य रूप से पुरानी पेंशन लागू करने,कैशलेश चिकित्सा लागू करने, संविदा कर्मचारी को नियमितीकरण, ठेका कर्मचारी को समजिक सुरक्षा सुनिशिचत करने, तकनीकी कर्मचारियों को पदोन्नति हेतु पदों का अपग्रेडेशन, जनरेशन के समान आई टी आई कर्मचारियों को परीक्षण सहायक श्रेणी 2 के पद पर नियुक्त करने हेतु, पदौन्नति विसंगति दूर करना, संविदा अवधि की गणना सेवाकाल में जोड़ना, डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए स्पष्ठ उच्च वेतनमान एवं पदोन्नति नीति लागू करना,संविदा कर्मचारियों को नयोजन के दौरान कार्य अवधि में दुर्घटना मृत्यु होने पर जोखिम राशि एवं अनुकंपा का लाभ दिया जाए।
ज्ञापन देने के लिए प्रदेश उधोग प्रभारी राधेश्याम जायसवाल एवं बिलासपुर से राजेश राजपूत, रामेश्वर दास मानिकपुरी, रामायण सूर्यवंशी, रामलाल सूर्यवंशी, सौरभ मिश्रा एव महासंघ बिलासपुर के पदाधिकारी, महिला प्रतिनिधि एवं सदस्यगण भारी संख्या में उपस्थित थे।