छत्तीसगढ़

खुद का AI सर्च इंजन बना रहा है Meta, इनकी जरूरत होगी खत्म..

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी Meta आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित एक सर्च इंजन तैयार कर रही है। इस नए सर्च इंजन के साथ मेटा की कोशिश अल्फाबेट के गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के बिंज सर्च इंजन पर निर्भरता कम करने की होगी। The Information ने अपनी रिपोर्ट में इस AI सर्च इंजन के डिवेलपमेंट की जानकारी दी है।

आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस के रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाले टूल्स की लोकप्रियता देखते हुए ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpneAI ही नहीं, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट भी AI सर्च इंजन पर काम कर रहे हैं। गूगल ने अपने मौजूदा सर्च इंजन में ही AI का इंटीग्रेशन किया है और माइक्रोसॉफ्ट भी ढेरों AI टूल्स ऑफर कर रहा है।

मेटा के नए वेब क्रॉलर के साथ यूजर्स को Meta AI के साथ ढेरों जवाब मिलेंगे। कंपनी के Meta AI चैटबॉट का फायदा यूजर्स को WhatsApp, Instagram और Facebook सभी पर मिल रहा है। रिपोर्ट में नए सर्च इंजन के डिवेलपमेंट से जुड़े सोर्स के हवााले से बताया गया है कि कंपनी मौजूदा AI क्षमताओं में भी लगातार सुधार कर रही है और इनका विस्तार करेगी।

यूजर्स को न्यूज, स्टॉक और स्पोर्ट्स की जानकारी देने के लिए Facebook ओनर कंपनी अभी गूगल और बिंज सर्च इंजन्स से मिलने वाली जानकारी पर निर्भर है। ऐसे में नया AI सर्च इंजन तय करेगा कि इस निर्भरता को खत्म किया जाए और Meta AI इंडिपेंडेंटली काम कर सके।

Related Articles

Back to top button