VIDEO : मिचौंग तूफान लाया भीषण बारिश, बहने लगीं कारें, एयरपोर्ट भी बंद……
मिचौंग तूफान के चलते तमिलनाडु और पड़ोसी राज्यों में भारी तबाही मची हुई है। सोमवार को यह तूफान तमिलनाडु के तटीय इलाकों से टकराया। इसके चलते यहां पर भारी बारिश हो रही है और पानी भर जाने के चलते चेन्नई के एयरपोर्ट को बंद करना पड़ा। इससे पहले भी तेज हवाओं और भारी बारिश के चलते करीब 10 फ्लाइट्स कैंसिल हो गई थीं, जबकि 20 फ्लाइट्स डिले हो गई थीं। इसके अलावा चार जिलों में स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा भी कर दी गई है। मिचौंग तूफान का असर पड़ोसी राज्यों पर भी पड़ा है। इसके चलते ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में भी अलर्ट जारी किया गया है।
पानी-पानी हुआ एयरपोर्ट
इस बीच चेन्नई एयरपोर्ट का वीडियाे सामने आया है। इसमें दिखाई दे रहा है कि हर तरफ पानी भरा हुआ। पानी के बीच एयरपोर्ट कर्मचारी विमानों को सुरक्षित रखने के लिए मशक्कत कर रहे हैं। चेन्नई एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि यहां हर दिन करीब 500 फ्लाइट्स का मूवमेंट होता है। रविवार को भी उड़ान से संबंधित गतिविधियां सही ढंग से चल रही थीं। लेकिन साइक्लोन के चलते आज एयरपोर्ट बंद करने का फैसला लेना पड़ा। एक अन्य एयरपोर्ट अधिकारी ने आगे बताया कि हालांकि हम रात आठ बजे एक बार फिर हालात का जायजा लेंगे। तब तक के लिए संचालन ठप रहेगा। चेन्नई एयरपोर्ट सबसे पहले सुबह 11.30 बजे अराइवल के लिए बंद किया गया। इसके बाद एयरलाइंस ने पैसेंजर्स से घर से निकलने से पहले फ्लाइट स्टेटस चेक करने के लिए कहा। सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में एयरलाइन ने इस बारे में जानकारी दी थी। इस बीच अकासा एयर ने कहा है कि चार दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच यात्रा न कर पाने यात्री बिना कोई अतिरिक्त शुल्क दिए 17 दिसंबर से पूर्व किसी अन्य तारीख का टिकट बुक कर सकते हैं।
ओडिशा में हालात
मिचौंग तूफान के राज्यवार असर की बात करें तो ओडिशा में इसके गंभीर चक्रवाती तूफानी में बदलने की संभावना बताई गई है। इसकी वजह से राज्य के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने ओडिशा के पांच दक्षिणी जिले मलकानगिरी, कोरापुट, रायगढ़, गजपति और गंजम जिलों को अलर्ट पर रखा है। वहीं पांच दिसंबर को इन क्षेत्रों में मुसलाधार बारिश की संभावना को लेकर ‘ऑरेंज अलर्ट’ की चेतावनी जारी की गई है।
आंध्र प्रदेश भी बदहाल
इसी तरह आंध्र प्रदेश में भी इस मिचौंग तूफान के पांच दिसंबर तक पहुंचने का अनुमान जाहिर किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 5 दिसंबर की सुबह तूफान आंध्र प्रदेश के नेल्लोर और मछलीपट्टनम तट के बीच लैंडफॉल करेगा। उस समय तूफान की स्पीड 80-90 किमी प्रति घंटे होगी। यह 100 किमी प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, 3 से 5 दिसंबर तक आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। साइक्लोन को देखते हुए साउथ सेंट्रल रेलवे ने 144 ट्रेन कैंसिल कर दी हैं।