राजस्थान के बाड़मेर में मिग लड़ाकू विमान क्रैश…दो पायलट शहीद
(शशि कोन्हेर) : : राजस्थान के बाड़मेर में गुरुवार देर रात को एक मिग एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। विमान बाड़मेर के बायतु थाना क्षेत्र के भीमडा गांव में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। विमान में सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गांव में जोरदार धमाके के साथ लोगों को आग का गोला नजर आया। भारतीय वायुसेना ने कहा है कि वह जान गंवाने वाले पायलटों के शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर, एसपी समेत वायुसेना के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए। हादसे के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। वायुसेना ने दो पायलटों के मौत की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि एक पायलट का शव बुरी तरीके से जल चुका था जबकि दूसरे का शव भी कई टुकड़ों में बट गया था। पहले भी मिग-21 विमानों के क्रैश होने की घटनाएं सामने आती रही हैं। पिछले साल 21 दिसंबर को भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान राजस्थान के जैसलमेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।