300 फीट गहरी खाई में गिरा दूध का टैंकर….5 की मौत, 4 घायल
महाराष्ट्र के नाशिक जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। बीते रविवार को नाशिक में दूध का टैंकर 300 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इससे 5 लोगों की मौत हो गई। 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची बचाव दल व पुलिस की टीम ने घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है। शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर के समय दूध का एक टैंकर नाशिक जिले के सिन्नर से दूध लेकर मुंबई की तरफ जा रहा था। तेज रफ्तार टैंकर नाशिक-मुंबई हाईवे पर न्यू कसारा घाट क्षेत्र में गहरी खाई में गिर गया।
दुर्घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस और रेस्क्यू की टीम घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने सभी घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया। मृतकों की पहचान की गई और पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया। ऐसा बताया जा रहा है की गाड़ी का ब्रेक फेल होने की वजह से यह दुर्घटना हुई है।