राष्ट्रीय खेल दिवस पर मिनी मैराथन रतनपुर में 29 को…..
(विजय दानिकर) : बिलासपुर – हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिन राष्ट्रीय खेल दिवस के सुअवसर पर महामाया धाम रतनपुर में ब्लॉक एथलेटिक्स क्लब के तत्वावधान एवं छत्तीसगढ़ क्रीड़ा समिति व मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स क्लब गिरजाबंध नवागांव के सहयोग से 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस पर नगर के हृदय स्थल माँ महामाया चौक से प्रारंभ कराया जायेगा। यह प्रतियोगिता निःशुल्क एवं ओपन होगी जिसमें 14 वर्ष से 70 वर्ष के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त की सुबह 07.00 बजे से माँ महामाया चौक से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभाष चंद अग्रवाल,घनश्याम रात्रे,विक्रम सिंह,आदित्य दीक्षित, कन्हैया यादव,हकीम मोहम्मद द्वारा धावकों को हरी झण्डी दिखाकर स्पर्धा का शुभारंभ करेंगे। विशिष्ट अतिथि आनंद जायसवाल, महंत दिव्यकांत महराज प्रमोद अग्रवाल, जीतेन्द्र दुबे, इलियास कुरैशी, बबलू दुर्गा कश्यप, विजय दास मानिकपुरी, जमील खोखर, संतोष राव, सुनील जायसवाल, डाँ. राजू श्रीवास, डाँ महेंद्र कश्यप, संतोष रजक, महावीर साहू , सुलेमान कुरैशी, धन सिंह राजवाड़े, अमर सिंह यादव, जीतलाल राज, शिवकुमार कंवर, पक्कू कहरा, लंबोदर कश्यप जयकुमार कंवर, कृष्णा मार्को,दिलीप परस्ते, कीर्ति कुमार पैकरा, रवि ठाकुर, पावक सिंह, राजेंद्र गुप्ता, उमेश जायसवाल, प्रवीण भंज जायसवाल, सम्मानीय पत्रकार उपस्थित रहेंगे । माँ महामाया चौक से पुरूष धावकों को लालपुर की सीमा से पुनः वापस दौड़ते हुए महामाया चौक पहुंचना है जो 10 किलोमीटर की होगी। प्रथम दस धावकों को नगद राशि व मैडल महामाया धर्मशाला में अतिथियों के कर कमलों से प्रदान किया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने पीर मोहम्मद, हेमंत सिंह क्राँति, भूषण यादव, डोरी लाल गंधर्व, विनोद सारथी, विकल्प दुबे, योगेश सिरसो, अरूण दुबे बिट्टू, संकल्प दुबे, सागर धीवर, सुधीर दुबे, आदर्श ठाकुर, कालीचरण राजपूत, नीलकमल राज, द्रोण जायसवाल, धनीराम धीवर, परमा कश्यप, भारती साहू, रिया राजपूत, किरण, पूजा बघेल, अंकित राजपूत जुटे हुए हैं।