छत्तीसगढ़
दुर्गम क्षेत्र में पर्याप्त खाद्यान्न की उपलब्धता के लिए मंत्री अमरजीत भगत की पहल, ग्राम चुनचुना पुनदाग में चार माह के राशन के भंडारण के दिए निर्देश
अम्बिकापुर – खाद्यमंत्री नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत ने बलरामपुर जिला कलेक्टर को ग्राम चुनचुना पुनदाग में चार माह के राशन के भंडारण का निर्देश दिया। जिला कलेक्टर बलरामपुर ने खाद्यमंत्री अमरजीत भगत के संज्ञान में बात लाते हुए कहा कि जिले का ग्राम चुनचुना पुनदाग सुदूर दुर्गम गाँव है। उसकी भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि यह तेज़ बारिश में मुख्यमार्ग से कट जाता है। ऐसी स्थिति में अक्सर आवागमन न होने से खाद्यान्न की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
इस समस्या का तुरंत समाधान निकालते हुए मंत्री अमरजीत भगत ने। खाद्य विभाग के उच्च अधिकारियों को आगामी चार माह के खाद्यान्न के भंडारण का निर्देश दिया। साथ ही वहाँ कि व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए ताकि हितग्राहियों को बरसात में किसी तरह की समस्या न हो।