मंत्री प्रतिनिधि सिंह देव ने किया बनने वाले नवीन पंचायत भवन का भूमिपूजन एवं सामुदायिक शौचालय, सामुदायिक भवन अपशिष्ट प्रबंधन शैड का लोकार्पण
(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर (सरगुजा) – प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद आमजन के हित को ध्यान में रखकर लगातार कार्य कर रही है। इसी फेहरिस्त में पंचायत वासियों के मांग पर क्षेत्र के विधायक एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने जंप क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोरता में नवीन पंचायत भवन निर्माण कराये जाने सहित विभिन्न निर्माण कार्यो की स्वीकृति प्रदान की थी उन्हीं कार्यों को लेकर कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि रणविजय सिंह देव की गरिमामय उपस्थिति में ग्राम पंचायत के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा भूमि पूजन किया गया। जिसमें गोरता के आश्रित ग्राम भरतपुर में सामुदायिक शौचालय 3.50 लाख की लागत से बने एवं सामुदायिक भवन 6.50 लाख तथा अपशिष्ट प्रबंधन एवं संग्रहण केंद्र 2.50 लाख का मुख्य अतिथि के कर कमलों से लोकार्पण किया गया । वहीं मूल ग्राम पंचायत में 18 लाख लागत से बनने वाले नवीन पंचायत भवन का भूमि पूजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि रणविजय सिंह देव ने कहा — प्रदेश सरकार लोगों के मांग एवं मशानुरूप काम कर रही है। साथ ही आमजन के समस्याओं के समाधान करने में तत्पर रही है। निश्चित रूप से लोगों को इसका लाभ मिल रहा है इस दौरान अन्य अतिथियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
इस दौरान नरेंद्र पांडे, सुजीत गुप्ता, धर्मेंद्र झारिया, जनपद सदस्य प्रमिला राजवाड़े, सरपंच श्रीमती सहोद्री उईके, उपसरपंच मुकेश सिंह, सचिव केश्वर राम, समस्त पंच गण एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे