मंत्री रमेश मीणा ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल
(शशि कोन्हेर) : राजस्थान के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा ने बुधवार को अपनी ही सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा दिए । मीणा ने जयपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा।
सरकार की ऐसी क्या मजबूरी है कि भाजपा के राज्यसभा सदस्य डा.किरोड़ी लाल मीणा को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। किरोड़ी के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस की रिपोर्ट में उन्हे दोषी माना गया है, लेकिन फिर भी सरकार उन्हे बचा रही है।
ऐसी क्या मजबूरी है कि भाजपा नेता को गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा
मीणा ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कहना चाहता हूं कि किरोड़ी प्रतिदिन सरकारी कामकाज में बाधा उत्पन्न करते रहते हैं। किरोड़ी को गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है, यह बड़ा सोच का विषय है। इस पर सोचने के लिए मैं मजबूर हूं कि सरकार की ऐसी क्या मजबूरी है कि उन्हे गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है।
मीणा ने कहा कि मैं कई बार कह चुका हूं कि किरोड़ी का राजनीतिक अस्तित्व खत्म हो चुका है। वह राजनीति में बने रहने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में असामाजिक तत्वों का उपयोग कर कई बार तनाव उत्पन्न करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि मैच फिक्सिंग का खेल खत्म होना चाहिए।
मीणा ने कहा कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) की रिपोर्ट 2017 में बनी तब मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे थीं, तब किरोड़ी कहां सो रहे थे? तब इन्हें पता नहीं था कि रिपोर्ट में क्या जोड़ा जा रहा है, कौन सा सिंचित क्षेत्र है, कौन सा असिंचित क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि ईआरसीपी के मुददे पर मंगलवार को किरोड़ी की रैली में दस से पंद्रह हजार लोग थे,जबकि वे दावा दो लाख लोगों के शामिल होने का कर रहे थे।